कम्प्यूटर का उपयोग

कम्प्यूटर ने मानव जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। 


 वैज्ञानिक -अनुसन्धान आधुनिक वैज्ञानिक अनुसन्धान में कम्प्यूटर का बहुतायत में उपयोग होता

है, चाहे वह अंतरिक्ष विज्ञान हो, जन्तु विज्ञान हो, रसायन विज्ञान हो या फिर मौसम विज्ञान

अर्थात विज्ञान की कोई अन्य शाखा हो । कम्प्यूटर के प्रयोग में वैज्ञानिक अनुसन्धान को नए।

आयाम प्रदान किए है। कम्प्यूटर के प्रयोग के परिणामस्वरूप अनुसन्धान कार्यों में तेजी का

समावेश हुआ है, क्योंकि जिस डेटा का विश्लेषण करने में वैज्ञानिकों को कई दिन लग जाते

थे, आज सुपर कम्प्यूटरों के कारण वह कार्य सकेण्डी में ही हो जाता है। स्वयं कम्प्यूटर के

विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान कम्प्यूटर का ही है। आज अत्यन्त तीव्र गति से

कार्य करने वाले विश्लेषकों (Prorenors) का निर्माण कम्प्यूटर की मदद से ही किया जाता

है।




व्यापार- व्यापार म कम्प्यूटर द्वारा खात एवं संगणकका काम लिया जाता है। बैंक व स्टॉक

एक्सचेन्जी में स्टॉक कन्ट्रोल, एकाउन्टस आदि के कार्य आंकड़ों पर ही आधारित होते है। आज

व्यापार के प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग सफलतापूर्वक किया जा रहा है। कम्प्यूटर के

द्वारा एकण्टिा, इत्येन्द्री कन्ट्रोल जैसे जटिल कार्यों को एक सामान्य कम्प्यूटर ऑपरेटर अत्यन्त

सरलता से सम्पादित कर लेता है। अब ती कम्प्यूटर बैंक व स्टॉक एक्सचेन्जों में प्रयुक्त होने

लगा है। देश भर की सभी शाखाओं द्वारा किया गया कार्य मुख्य कार्यालय के कम्प्यूटर पर

क्षण भर में ज्ञात किया जा सकता है।




सम्प्रेषण पहले किसी अन्य शहर, प्रदेश अथवा देश में उपस्थित व्यक्ति से सम्पर्क का साधन

पत्र हुआ करता था। टैलीफोन के आविष्कार के बाद टेलीफोन के द्वारा भी सम्पर्क किया जा

सकता था। कम्प्यूटर के इस क्षेत्र में हस्तक्षेप से टेली प्रिन्टर, फैक्स, इलेक्ट्रॉनिक मेल, इन्टरनेट

आदि के द्वारा अत्यन्त अल्प समय में हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति को दस्तावेज

भी भेज सकते हैं और उससे वार्तालाप भी कर सकते है। आजकल अधिकांश आयात-निर्यात

का कार्य इन्टरनेट के द्वारा ही हो रहा है।



 शिक्षा कम्यूटर का सर्वाधिक प्रमाय शिक्षा के क्षेत्र पर पड़ा है। इंजीनियरिंग व मेडिकल शिक्षा

आदि में तो इसका प्रचलन आम सा हो गया है, और कॉलेज शिक्षा में भी इसका उपयोग किया

जाने लगा है। मान अधिकांश स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं से ही काप्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो ।

गई है। मल्टीमीडिया के प्रयोग के पश्चात इस गोत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं।