डेटा और सूचना (Data and Information) डेटा (Data) और सूचना (Information) परस्पर सम्बन्धित हैं। वास्तव में इनको अक्सर एक-दूसरे के स्थान पर गलती से प्रयोग कर लिया जाता है।
डेटा (Data) एक सैट (Set) से सम्बन्धित गुणात्मक (Qualitative) अथवा मात्रात्मक (Quantitative) वैरिएबल्स (Variables) के मान को दर्शाता है। यह अंकों (Nimbers), अक्षरों (Letters) अथवा कैरेक्टर्स (Characters) के सैट (Set) के रूप में होता है। इन्हें अक्सर माप (Measurement) के माध्यम से एकत्र किया जाता है। डेटा कम्प्यूटिंग (Data Computing) अथवा डेटा प्रोसेसिंग (Data Processing) में डेटा (Data) को एक स्ट्रक्चर (Structure), जैसे- टेबुलर डेटा (Tabular Data), डेटा ट्री (Data Tree), डेटा ग्राफ (Data Graph) आदि, द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। आमतौर पर डेटा (Data), कच्चे डेटा (Raw Data) अथवा असंसाधित डेटा (Unprocessed Data) को दर्शाता है। यह डेटा (Data) का मूल रूप होता है, इसको किसी भी प्रकार से संसाधित (Processed) अथवा विश्लेषित (Analysed) नहीं किया जाता। एक बार डेटा (Data) को विश्लेषित (Analysed) हो जाता है, तो इसे सूचना (Information) के रूप में माना जाता
किसी एक विशिष्ट तथ (Fact) अथवा परिस्थिति के विषय में भेजा अथवा प्राप्त किया गया ज्ञान (Knowledge) सूचना (Information) कहलाती है। सूचना (Information) सिम्बल्स (Symbols) की एक सिक्वेन्स (Sequence) है, जिसकी व्याख्या एक मैसेज (Message) के रूप में की जा सकती है। यह किसी निश्चित बात के बारे में ज्ञान प्रदान करती है। सूचना (Information) को संकेतों (Signs) के रूप में रिकॉर्ड (Record) किया जा सकता है और सिगनल्स (Signals) के रूप में ट्रान्समिट (Transmit) किया जा सकता है।

मूल रूप से डेटा (Data) सादे तथ्य (Plain Facts) हैं, जबकि सूचना (Information) दी जाने वाली जानकारी है। एक बार डेटा (Data) को किसी दिए गए सन्दर्भ के अनुरूप संसाधित अर्थात् प्रोसेस (Process), व्यवस्थित (Organized), संरचित (Structured) अथवा प्रस्तुत (Present) किया जाता है, तो यह उपयोगी हो जाता है और यह सूचना (Information) में परिवर्तित हो जाता है। डेटा (Data) और सूचना (Information) के मध्य कुछ अन्तर निम्नलिखित हैं-
• डेटा (Data) का प्रयोग कम्प्यूटर सिस्टम में इनपुट (Input) के रूप में किया जाता है, जबकि सूचना (Information) डेटा (Deta) का आउटपुट (Output) है।
• डेटा (Data) असंसाधित तथ्यों (Unprocessed Facts) के आंकड़े हैं, जबकि सूचना (Information) संसाधित डेटा (Processed Deta) है।
• डेटा (Data) सूचना (Information) पर निर्भर नहीं है, जबकि सूचना (Information) डेटा (Data) पर निर्भर करती है
• डेटा (Data) विशिष्ट नहीं होता, जबकि सूचना (Information) विशिष्ट होती है।
• डेटा (Dara) एक सिंगल यूनिट (Single Unit) है, जबकि अर्थपूर्ण जानकारी बाला डेटा का समूह (Group of Data) सूचना (Information) कहलाला है।
हेटा (Data) का कोई अर्थ नहीं होता, जबकि सूचना (Information) का कोई लार्किक अर्थ होना आवश्यक है। डेटा (Data) कच्चा माल है, जबकि सूचना (Information) तैयार उत्पाद।