Advertisement

Responsive Advertisement

फिजिकल डेटाबेस स्कीमा (Physical Database Schema), लॉजिकल डेटाबेस स्कीमा (logical Database Schema) in dbms

• फिजिकल डेटाबेस स्कीमा (Physical Database Schema) यह स्कीमा (Schema) डेटाबेस डिज़ाइन (Database Design) के भौतिक स्तर (Physical level), जोकि एब्स्ट्रक्शन (Abstraction) का सबसे निम्न स्तर है और यह दर्शाता है कि वास्तव में डेटा (Data) को किस प्रकार स्टोर (Store) किया गया है, का वर्णन करती है। यह स्कीमा (Schema) डेटा (Data) की वास्तविक स्टोरेज (Storage) और स्टोरेज (Storage) के इसके रूप (Form), जैसे—फाइल (File), इन्डिसीज़ (Indices) आदि से सम्बन्धित है। यह परिभाषित करती है कि सेकण्डरी स्टोरेज (Secondary Storage) आदि में डेटा (Data) को किस प्रकार किया जाएगा।





• लॉजिकल डेटाबेस स्कीमा (logical Database Schema)यह स्कीना (Schema) डेटाबेस डिजाइन (Database Design) के तार्किक स्तर (logical level), जोकि यह दर्शाता है कि डेटाबेस (Database) में क्या डेटा (Data) स्टोर (Store) किया गया है और डेटा (Data) के मध्य क्या सम्बन्ध स्थित है, का वर्णन करती है। यह रकोमा (Schema) स्टोर (Store) किए गए डेटा (Data) पर लागू करने के लिए आवश्यक समस्त तार्किक प्रतिबन्धों (Logical Constraints) को परिभाषित करती है। यह टेबल्स (Tables), व्यूज़ (Views) और अखण्डता या सम्पूर्णता (Integrity) आदि प्रतिबन्धों (Constraints) को परिभाषित करती है।




 
एक डेटाबेस (Database) के व्यू लेवल (View Level) पर जनेक स्कीमाज (Schemas) हो सकते हैं, जिनको सबस्कीमा (Sutschema) कहा जाता है, और जो डेटाबेस (Database) के विभिन्न व्यूज (Views) का वर्णन करते हैं। इटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS) में डेटा (Data) के प्रदर्शित होने की भौतिक व्यवस्था (Physical Arrangement) स्कीमा (Schema) है। एप्लीकेशन प्रोग्राम (Application Program) में डेटा (Data) के प्रदर्शित होने का लाजिकल व्यू (Logical View सबस्कीमा (Subschema) है।

 
सबस्कीमा (Subschema) स्कीमा (Schema) का ही एक सबसैट (Subset) है, जो उन सभी गुपचमों को धारण करता है, जोकि स्कीमा (Sthema) के होते हैं। किसी व्यू (View) के लिए योजना (Plan) को अक्सर सबस्कीमा (Subschema) कहा जाता है। सबस्कीमा (Subschema) किसी एप्लीकेशन प्रोग्रामर (Application Programiner) द्वारा प्रयोग किए जाने वाले डेटा आइटम टाइप्स (Data Item Types) और रिकॉर्ड टाइप्स (Record Types) के व्य

Post a Comment

0 Comments