डेटाबेस दृष्टिकोण के लाभ (Benefits of Database Approach) डेटाबेस दृष्टिकोण (Database Approach) के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं- • किसी एक डेटाबेस (Database) का प्रयोग अनेक व्यक्तियों द्वारा किए जाने पर सूचना (Information) का प्रयोग करने वाली कोई रिपोर्ट (Report) असंगत (Inconsistent) नहीं होगी।
• सभी व्यक्ति डेटाबेस (Database) को उनकी आवश्यकता के अनुरूप देख सकते हैं।
• एप्लीकेशन सिस्टम्स (Application Systems) को डेटाबेस (Database) से स्वतन्त्र विकसित किया जा सकता है।
• डेटा वैलिडेशन (Data Validation) और डेटा अपडेशन (Data Updation) एक बार किया जाएगा और सभी के लिए समान होगा।
• डेटाबेस (Database) से डेटा (Data) को सभी यूजर्स (Users) द्वारा शेयर (Share) किया जाता है।

• चूंकि डेटाबेस (Database) में डेटा (Data) को एक बार ही प्रविष्ट किया जाता है और सुरक्षा उपायों (Security Measures) द्वारा सुरक्षित (Protected) होता है अतः डेटा सुरक्षा (Data Security) और गोपनीयता (Privacy) को प्रबन्धित (Manage) और सुनिश्चित (Ensure) किया जा सकता है।

• चूंकि डेटाबेस (Database) संचरित सूचनाओं (Structured Information) का भण्डारण (Storage) है, अतः डेटा स्ट्रक्वर्स (Data Structures) के तर्क अर्थात् लॉजिक (Logic) का प्रयोग करके क्वैरीज़ (Queries) का उत्तर शीघ्रता से दिया जा सकता है।